BIG REPORT : तैराकी में एनआईएस हेतु दिव्या और सुधा बेंगलौर रवाना, सर्टिफिकेट कोर्स के लिए चयनित हुई नीमच की दो लड़कियां, पढ़े खबर

January 11, 2023, 5:15 pm




नीमच। नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला जो की देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट है। जहाँ से नीमच से पहली दो लड़कियां सुधा सोलंकी और दिव्या सोनी तैराकी कोच का सर्टिफिकेट कोर्स करने एनएसएनएसआई के बेन्गलौर सेंटर हेतु रवाना हुई।  नीमच वाटरस्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया मेंटर प्रभु  मूलचंदानी ने बताया की नीमच के लिए गौरव की बात है कि तेराकी से पहली बार वह भी दो-दो गर्ल्स एनएसआई हेतु चयनित हुई। एनआईएस कोर्स के लिए चयन प्रकिया बहुत टफ होती है। एक नेशनल प्लेयर या बीपीएड जैसी कई योग्यताएं होना जरूरी है। अब नीमच तैराको को सर्टिफाइड कोचेस की सुविधाएं मिल पायेगी। दिव्या अभी बीएसएफ में तैराकी टीम का हिस्सा है तो सुधा नीमच नगर पालिका पूल पर अपनी सेवाएं दे रही है।  स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब संरक्षक डॉक्टर मनीष चमड़िया, तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, अंडर वाटर फिन्स स्विमिंग सचिव राजेश जायसवाल, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया नीमच चेप्टर के सचिव डॉक्टर नरेन्द्र कुमावत ने दोनो खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP