BIG NEWS : राजस्थान की कपासन थाना पुलिस और चोरी के ये बड़ी वारदात, जब एक्शन में आई खाकी तो शुरू हुई जांच, फिर जैसे ही पहुंचा आरोपी, पूछताछ में कबूला जुर्म, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

May 9, 2024, 8:10 pm




चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वही पूछताछ में आरोपी ने आधा दर्जन वाहन चोरी की वारदाते करना कबूला है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह पुनि द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के संबंध एक टीम गठीत की गई। टीम द्वारा केसर खेडी चौराया कपासन पर वाहनो की गहनता से जांच की जा रही थी। चौकिग के दोरान एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स के चालक को रोककर मोटरसाईकिल के संबंध दस्तावेज मांगे तो नही होना बताया। मोटरसाईकिल चालक संदिग्ध होने से उसका नाम पता पुछा उसने अपना नाम हिगोरिया थाना कपासन निवासी किशनलाल पुत्र देवीलाल लौहार बताया । किशनलाल को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उसने यह मोटरसाईकिल 8-9 महिने पूर्व सब्जी मण्डी कपासन के पास बडोदा बैंक की गली से चोरी करना बताया। जिस पर उक्त मोटरसाईकिल के इन्जन नम्बरो के आधार मोटरसाईकिल की जांच की तो यह मोटरसाईकिल थाना कपासन के चोरी के एक प्रकरण में होने से मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी किशनलाल लौहार को गिरफतार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ पर अपने दोस्त के साथ मिलकर निम्न स्थानो पर चोरी की वारदात करना बताया  01- करिबन दो साल पहले चित्तौडगढ़ कलेक्ट्री से एक स्पेलण्ड मोटरसाईकिल चोरी करना। 02 एक साल पहले नरपत की खेडी पुल के पास से एक प्लसर मोटरसाईकिल चोरी करना । 03- आठ नो महिने पूर्व हमीरगढ से आगे ब्रिज के पास एक अल्टो कार चोरी करना । 04- एक साल पहले भोपालसागर बस स्टेण्ड से पहले मन्दिर के पास से एक अपाची मोटरसाईकिल चोरी करना । 05 आठ नो महिने पहले कपासन सब्जी मण्डी के पास बैंक ऑफ बडोदा की गली के पास से एक एच एफ डिलक्स मोटरसाई चोरी करना । 06 भादसोडा नरबदिया पुलिस के पास से एक एच एफ डिलैक्स मोटरसाईकिल चोरी करना बताया । कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम - हैड कानि. उगमाराम, कानि. जितेन्द्र, देवीलाल व महेन्द्र सिह।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP