KHABAR : एमपी की इस विधानसभा सीट पर भाजपा की सबसे छोटी जीत, कांग्रेस की कार्रवाई के बाद गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार, जिलाध्यक्ष ने दिए ये संकेत, गिरेगी कई नेताओं पर गाज, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर

December 9, 2023, 4:11 pm




शाजापुर। विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी को हारते-हारते जीत नसीब हुई है। मध्यप्रदेश में भाजपा ने सबसे कम वोटों से यह सीट जीती है। 28 वोट की जीत के बाद पार्टी विश्लेषण में लगी हुई है। भाजपा के लिए खुशी की बात है कि प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही जिले में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर दिया और तीनों विधानसभा पर पार्टी ने कब्जा किया। भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर संगठन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि कांग्रेस द्वारा तत्कालीन जिलाध्यक्ष को पद से हटा दिया गया था। ऐसे में अब भाजपाई क्या कार्रवाई करते हैं इसको लेकर सभी जगह चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।  भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक का कहना है कि जिले में सभी विधानसभा में गड़बड़ी देखने को मिली हैं। जहां गड़बड़ी हुई हैं वहां मंडल अध्यक्ष की रिपोर्ट और प्रत्याशी की रिपोर्ट लेकर वरिष्ठ स्तर पर भेजेंगे। जिसने भी गड़बड़ की है उस पर कार्रवाई होना चाहिए। इसमें कुछ समय लग सकता हैं, लेकिन कार्रवाई जरूर होगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP