NEWS : अर्बन बैंक स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, सहकारिता को कार्यशेली का अंग बनाकर बैंक की प्रगति में भागीदार बने - डा आई एम सेठिया, अध्यक्ष अर्बन बैंक, पढे़ संजय खाबिया की खबर                           

May 7, 2024, 7:20 pm




चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ने कहा कि सहकारिता को अपनी कार्यशाली का अंग बनाकर स्टाफजन स्वयं की एवं बैंक की प्रगति सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं एवं अपनी कार्यशैली में व्यावहारिकता ,सरलता के गुणों को विकसित करने के साथ साथ निर्धारित कार्यप्रणाली से कार्य संपादित करने का स्वभाव विकसित करें। ये विचार उन्होंने स्टाफ प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन में व्यक्त किये।   उन्होंने कहा कि अर्बन बैंक ने कई चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूर्ण किए हैं एवं 2025 में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर अपने व्यवसाय में आशातीत प्रगति हासिल करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर अंब्रेला संगठन बन जाने से तकनीकी सपोर्ट के साथ-साथ नागरिक सहकारी बैंक देश के प्रमुख बैंकिंग संस्थान के रूप में अपना स्थान बनाएंगे।                  उद्घाटन सत्र में प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए निर्धारित कार्यप्रणाली के साथ-साथ कार्य करने के लिए निर्देशित करते हुए विस्तार से कार्यप्रणाली के बारे में बताया। कार्यशाला के तीन तकनीकी सत्रों में प्रबंध निदेशक सहित महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल,प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी, ऋण वसूली अधिकारी कैलाश कोहली, तकनीकी अधिकारी राकेश दशोरा,अनिरुद्ध मालू,अभिषेक टेलर व मनीष सिंघवी ने रिजर्व बैंक, सहकारी विभाग की कार्यप्रणाली सहित साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी को विस्तार से बताया।       समापन सत्र में बैंक की पूर्व चेयरपर्सन एडवोकेट विमला सेठिया, निदेशक सीए दिनेश सिसोदिया रणजीत सिंह नाहर, वृद्धि चंद कोठारी, हरीश आहूजा,बालकिशन धूत, दीप्ति सेठिया डाड, कल्याणी दीक्षित, बाबर बाल मीणा हेमंत शर्मा, सीए नितेश सेठिया ,पूर्व निदेशक सुनीता सिसोदिया आदि के सानिध्य में संपन्न हुआ। शाखा प्रबंधक यशवंत बाफना उत्तमचंद जैन,अजय सिंह राठौड़ ने उपर्णा पहनाकर सभी निदेशक महानुभावों  का स्वागत किया।                       सभी निदेशकगणों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर बैंक की स्थापना की गई है उन्हें पूरा करने के लिए स्टाफजन मिशनरी की भावना से सहकारी सैनिक बनकर अपने कार्य का सही अंजाम दें ताकि रजत जयंती वर्ष पर होने वाली प्रगति से आम सदस्य गोरवांवित महसूस कर सके।  बैंक अध्यक्ष डॉ सेठिया ने समापन सत्र में आगामी 22 जून को वार्षिक आम सभा आयोजित करने के साथ ही 14 में को स्थापना दिवस आयोजन, अर्बन ऋणी संवाद कार्यक्रम व अर्बन युवा संवाद कार्यक्रम सभी शाखा केंद्रों पर आयोजित करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की एवं व्यवसाय वृद्धि के साथ अतिदेय नियंत्रण की योजना से अवगत कराया। संचालन एवं आभार प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP