BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी और मंगलवाड़ रोड़, जब पहुंची तेज रफ्तार स्विफ्ट कार तो पुलिस की नाकाबंदी देख चालक ने उठाया ये कदम, फिर जैसे ही अधिकारियों ने ली वाहन को रोक तलाशी तो उड़ गए होश, भारी मात्रा में ले जा रहे थे अफीम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

May 7, 2024, 7:18 pm




चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में परिवहन की जा रही 650 ग्राम अफीम जब्त कर अलवर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के निर्देशन व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ गजेन्द्र सिंह पु.नि. के नैतृत्व में एसआई महेन्द्र सिंह, हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल व मनोहर सिंह मंगलवार को हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने कोटा उदयपुर की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार आई। जिसके चालक को कार को रोकने का ईशारा किया किन्तु कार चालक द्वारा कार को नहीं रोक नाकाबन्दी तोडकर भागने लगा। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा बैरीकेट्स लगाकर कार को रोक कर कार चालक व उसके साथी की गतिविधी संदिग्ध होने से कार व आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से कुल 650 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम व कार को जब्त कर आरोपी कार चालक कॉलगांव थाना किशनगढ़ बांस जिला अलवर हाल आई एम.टी मानेसर गुडगांव निवासी 22 वर्षीय अमरीक सिंह पुत्र फतेह सिंह सिख व मुबारिक पुर थाना नौगांवा तहसील रामगढ़ जिला अलवर निवासी 31 वर्षीय बिन्दर सिंह पुत्र जंगीर सिंह सिख को गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे से जब्त शुदा अफीम के सम्बंध में पुछताछ जारी है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP