KHABAR : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 10 ग्राम पंचायतों में लगाए शिविर, आमजनों की समस्याओं का किया निराकरण, पढ़े खबर 

January 6, 2024, 2:19 pm




शाजापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविरों का क्रम लगातार जारी है। इसी के तहत आज शाजापुर जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए। जिसमें जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम कालापीपल गांव एवं आलनिया, जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया के ग्राम जलोदा शा. एवं पचावता, जनपद पंचायत शाजापुर के ग्राम भिलवाडिया, सुनेरा, घुंसी एवं घटियाखुर्द तथा जनपद पंचायत शुजालपुर के ग्राम सालिया एवं अमलाय में शिविर लगाए गए। मो.बड़ोदिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पचावता के शिविर में शाजापुर विधायक अरूण भीमावद अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, श्याम टेलर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। कालापीपल जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कालापीपल गाँव एवं आलनिया में कालापीपल विधायक घनश्याम चन्द्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश परमार, अशोक तोमर, राय सिंह मेवाड़ा, बाबूलालजी सोनी, जयप्रकाश अग्रवाल, भगवत सिंह राजपूत, अविनाश भीमावत भी उपस्थित थे। सभी शिविरों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित भी किया गया। शिविरों में आमजनों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। शिविरों में उपस्थित ग्रामीण जनों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया। शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविरों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गये थे। इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। प्रचार रथ में एलईडी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन कर ग्रामीणो को तकनीकी के माध्यम अपनी फसलों में कीटनाशक व अन्य दवाई छिडकने की आसान विधि से अवगत कराया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP