NEWS : डीएसटी की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, एक पिस्टल सहित 12 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व मोटरसाइकिल जब्त, एक गिरफ्तार, पढे़ संजय खाबिया की खबर 

March 29, 2024, 7:03 pm




चित्तौड़गढ़। डीएसटी व निकुम्भ थाना पुलिस ने निकुम्भ थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिस्टल सहित 12 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व मोटरसाइकिल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में निष्पक्ष व निर्भीक मतदान करवाने के लिए जिले में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि निकुम्भ थाना क्षेत्र में उपरेडा से भैरू घाटी की तरफ आने वाले एक व्यक्ति के पास अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस है द्य जिला विशेष टीम ने इस सूचना से निकुम्भ थाना पुलिस को तत्काल अवगत कराया। जिस पर थाने से असराम सहायक उपनिरीक्षक जाप्ते सहित उपरेडा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। जहां सूचना के मुताबिक मोटरसाइकिल पर एक जवान व्यक्ति उपरेडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी तरफ आते हुए देखकर मोटरसाइकिल सहित भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने जिसे बड़ी मुश्किल से रोककर उसका नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र उदयराम जाट निवासी उपरेडा होना बताया। पुलिस ने नियमानुसार राहुल की तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल दो मैगजीन व 12 जिंदा कारतूस मिले। जिस पर पुलिस ने उक्त अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन व मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी राहुल  को गिरफ्तार कर लिया ।  पुलिस थाना निकुम्भ पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निम्न टीम का  योगदान रहा- डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्र करण सिंह, मिट्ठू लाल, अजय, व दिनेश पुलिस थाना निकुंभ असराम सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल सुरेश, गोपाल विशेष योगदान। कांस्टेबल राजदीप सिंह, दुर्गा राम

संबंधित समाचार

VOICE OF MP