KHABAR : लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के तहत गांव मरजीवी में 83 .63 प्रतिशत हुआ मतदान, यहां भी मतदाताओं में दिखा उत्साह, प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्थाओं के बीच हुआ संपन्न, पढ़े बालमुकुंद नागर की खबर 

April 27, 2024, 11:01 am




दूदरसी। चित्तौड़गढ़/प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की निम्बाहेडा तहसील का गांव मरजीवी में आज 26 अप्रैल को मतदान निर्विरोध शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। राजस्थान में हुए दूसरे चरण के चुनाव में यहां भी मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम को 6 बजे तक चला। यहां गांव बड़ा होने की वजह से तीन पोलिंग बूथ बनाए गए थे तीनों ही बुथ पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ यहां किसी प्रकार की कोई अनहोनी देखने को नहीं मिली दोनों ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रेरित करते नजर आए लेकिन बुथ से दूर 100 मीटर की दूरी तक ही मतदाताओं से संपर्क करते नजर आ रहे थे लेकिन किसी भी कार्यकर्ता ने अनुशासन नहीं तोड़ा। यही कारण रहा कि यहां चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यहां बुथ क्रमांक 165 पर 806 मतदाताओं में से 711 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और यहां 88.27 प्रतिशत मतदान हुआ इसी प्रकार बुथ क्रमांक 166 पर 865 मतदाताओं में से 750 मतदाताओं ने वोट डाले यहां 86.70 प्रतिशत मतदान हुआ। बुथ क्रमांक 167 पर 1170 मतदाता थे उनमें से 889 मतदाताओं ने वोट डाले यहां 75.98 प्रतिशत मतदान हुआ।इस प्रकार यहां तीनों पोलिग बुथ का 83.63  प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्वक मतदान होने पर उप प्रधान जगदीश आंजना कारूलाल आंजना गोपाल आंजना ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP