KHABAR : माता टेकरी पर दान पेटियों को खोला गया, दो दिनों तक चलती रही राशि की गिनती, जानिए कितनी निकली राशि, पढे़ अभिषेक सोनी की खबर

April 24, 2024, 10:08 am




देवास। माता टेकरी स्थित बड़ी माता मां तुलजा भवानी और छोटी माता मां चामुंडा  के मंदिरों की दानपेटियों को चैत्र नवरात्र बीतने के बाद खोला गया। दानपेटियों से इस बार करीब 16 लाख के करिब दान राशि प्राप्त हुई है साथ ही थायलेंड व कुवेत का एक-एक सिक्का भी दान में प्राप्त आया। गिनती की पूरी प्रक्रिया नायाब तहसीलदार निधी राजपुत, तहसीलदार सपना शर्मा सहित राज्स्व अधिकारीयो की निगरानी में हुई।उल्लेखनीय है कि नवरात्र में माता टेकरी पर लाखों की संख्या में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने पहुंचते है। इस दौरान वह माता टेकरी पर दान भी दिल खोलकर देते है। नवरात्र के बाद जब दानपेटियां खोली जाती है तो उसमें लाखों रुपए की राशि दान के रुप में प्राप्त होती है।नायब तहसीलदार निधि राजपूत ने बताया कि नवरात्रि के बाद दानपेटियों को खोलकर दान की गणना प्रारंभ हुई,जो दो दिन तक जारी रही। ऑनलाईन और रशीद कट्टे व चिल्लर की गिनती में भी करीब 1 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। 2 दिन चली दान राशि की गिनती में 16 लाख के करिब राशि प्राप्त हुई है कुछ विदेशी सिक्के व जेवलरी भी प्राप्त हुई है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP