KHABAR : हर्षोउल्लास के साथ मनाई संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, पढ़े दशरथ नागदा की खबर  

May 5, 2024, 2:27 pm




कुकडेश्वर। सेन समाज द्वारा अपने आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव भव्य कलश शोभायात्रा के साथ समाज बंधुओ द्वारा बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया।  उक्त अवसर पर श्री लक्ष्मी नाथ गढ़िया मंदिर से बैंड बाजे ढोल ढमाको के साथ भगवान श्री लक्ष्मी नाथ के रथ व सेन जी महाराज की झांकी और कलश यात्रा के साथ निकली गई जिसमें पुरुष स्वेत वस्त्र में एवं महिला लाल केसरिया परिधान में कलश लिए साथ में चल रहे थे। शोभा यात्रा भगवान लक्ष्मी नाथ की पूजा अर्चना आरती के साथ गढ़िया मंदिर से प्रारंभ हुई, जो जैन मंदिर होते हुए चंपा चौक से रंगारा चौक होते हुए तमोली चौक से नीम चौक, सदर बाजार, पटवा चौक, मुखर्जी चौक से बस स्टैंड होते हुए भारत माता चौराहे से मीणा चौक, लोहार मोहल्ले से लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंची। जहां पर भगवान लक्ष्मी नाथ जी की एवं सेन जी महाराज की पूजा अर्चना महा आरती के साथ अन्य आयोजन एवं समाज जनों की सामुहिक महा प्रसादी के साथ समापन हुआ। इस दौरान जगह स्वागत एवं भगवान लक्ष्मी नाथ जी की पूजा अर्चना की गई शोभायात्रा में पूरे समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी पुलिस जवानों के साथ शोभायात्रा में साथ रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP