KHABAR : शत प्रतिशत रहा ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कंजार्डा की कक्षा 5वीं व 8वीं का परीक्षा परिणाम, पढ़े महेंद्र भटनागर की खबर 

April 24, 2024, 7:16 pm




कंजार्डा। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कंजार्डा की कक्षा 5वीं व 8वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा पंचम में इस वर्ष 15 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 15 भैया बहन उत्तीर्ण हुए कक्षा आठवीं में 21 भैया बहन परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 21 ही उत्तीर्ण हुए कक्षा अष्टम में बहन संजना अशोक धाकड़ ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं पठार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वहीं आस्था पिता खेमराज धाकड़ शिक्षक ने 88.83 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं खुशी दिनेश धाकड़ ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान क्रिया। कक्षा 5 वीं में पलक पिता शौकीन धाकड़ ने 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पठार और तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी बहन का इस वर्ष नवोदय विद्यालय रामपुरा में कक्षा छठी मैं अध्ययन हेतु चयन हुआ।  वहीं चंचल पिता मनोज रावत ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान गुंजन रमेश धाकड़ जीवन पिता जगदीश धाकड़ ने 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दोनों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य घनश्याम मालवीय जिला प्रमुख मनासा मंगल सिंह चंद्रावत पत्रकार महेंद्र भटनागर सिद्धार्थ मेहता यशवंत मेहता सुरेंद्र मेहता सरपंच भूरालाल खाती उप सरपंच दिनेश मालवीय प्रहलाद धाकड़ हेमंत जायसवाल कृष्ण राठौर राजेंद्र जैन कन्हैयालाल सोलंकी सहित शुभचिंतको बधाई देते हुए विद्यार्थियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर जिला प्रमुख, प्रधानाचार्य, विद्यालय समिति मोतीलाल धाकड़ शंकर लाल व्यास दिलीप भंडारी मनोज भंडारी तेजमल भंडारी ने विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी को इस सफलता पर बधाई दी। सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या अध्ययन के साथ-साथ चरित्र एवं संस्कार की शिक्षा दी जाती है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP