NEWS : एसपी ने मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ, अनुशासन में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने के दिए निर्देश, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

April 25, 2024, 10:45 am




चित्तौड़गढ़। पुलिस लाइन परिसर में बुधवार शाम को 26 अप्रैल को जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस कर्मियों को निर्वाचन हेतु जाने से पूर्व ब्रीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अनुशासन में रहकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सुथरी वर्दी पहनने के साथ ही फोटोयुक्त परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे। आदर्श आचार संहिता का पालन करें। महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांग व सामान्य जन के साथ नम्र व अच्छा व्यवहार करेंगे। शांन्ति पूर्ण निष्पक्ष व सुरक्षित मतदान कराने में मदद करेंगे।  उन्होंने निर्देश दिया कि नियंत्रण अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए अपने शस्त्र की संरक्षा व सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। किसी भी राजनैतिक दल के लिए चुनाव एजेन्ट का कार्य नहीं करेंगे। किसी भी उम्मीदवार या उसके एजेण्ट व राजनीति से सम्बन्धित व्यक्ति से कोई सुविधा या सामग्री नहीं लेंगे। मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के बिना मतदान केन्द्र के अन्दर नही जाएंगे। मतदान के दौरान किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत देने अथवा न देने के लिए प्रेरित न करें। किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन कदापि न करें। निर्वाचन के दौरान अपनी ड्यूटी स्थल से नहीं हटेंगे। अशिष्ट भाषा का प्रयोग तथा रोष प्रदर्शित न करें।   उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर ड्यूटी के दौरान मतदान से सम्बन्धित किसी भी विषय के लिए पीठासीन अधिकारी सक्षम है। इसलिए किसी भी तरह के विवाद में खुद न पड़ते हुए पीठासीन अधिकारी को अवगत कराएंगे। इसी तरह अन्य निर्देश भी दिए। इस मौके पर एएसपी मुख्यालय परबत सिंह, एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह, एएसपी मुकेश सांखला, एएसपी पवन जैन, जिले के समस्त वृत्ताधिकारी, संचित निरीक्षक अनिल पांडे आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP