BIG NEWS : भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने किया भादवामाता व नीमच दक्षिण मंडल का तूफानी दौरान, जनसंपर्क के दौरान कई जगह हुआ स्वागत, मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर बोले- रेलवे का दोहरीकरण पूर्ण होने से महानगरों से जुड़ेगा संसदीय क्षेत्र, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 7:49 pm




मंदसौर/नीमच। मोदी सरकार के 10 वर्षीय कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है। रेलवे के दोहरीकरण पूर्ण होन से संसदीय क्षेत्र महानगरों से जुडेगा। क्षेत्र के लोगों को अब किसी भी शहर व महानगर जाने के लिए आसानी होगी। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने भादवा माता व नीमच दक्षिण मंडल में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में ग्राम मोरवन में देश की पहली सेमी रिफाइंड मार्फीन इकाई, झांझरवाडा में ओघोगिक क्षेत्र का विस्तार, मगराना में गोल्ड क्रेशर सीमेंट फैक्ट्री के साथ अन्य औद्योगिक इकाइयों से क्षेत्र मे रोजगार के साथ व्यापार व्यवसाय में बढ़ने से क्षेत्र की उन्नति होगी। मोदी के 10 वर्षाे में संसदीय क्षेत्र में हर क्षेत्र मंे विकास हुआ है। प्रधानमंत्री सडक योजना से आज हर गांव-गांव शहर से जुड गया है। ग्रामीणों का रास्त सुगम हो गया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने भादवामाता व नीमच दक्षिण मंडल के बोरदिया कला, मुण्डला, गुलाब खेड़ा, बिलारी, उमाहेडा, आमलीखेडा, सावन, जवासा, भादवामाता, झालरी, बोरखेडी पानेरी, बिसलवास सोनीगरा,अडमालिया, मालिया, पिपलिया व्यास, पालसौडा, भंवरासा ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता का जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान सुधीर गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी संसदीय क्षेत्र के रहवासियों को सौगात मिली है। मेडिकल कालेज निर्माण, नर्सिग कालेज की स्वीकृति व जिला चिकित्सालय नीमच में 378 लाख की लागत से ट्रामा सेंटर खुलने से मरीजों को समय पर इलाज अस्पतालों में मिल सकेगा। वहीं कृषि क्षेत्र में रामपुरा- मनासा सिंचाई परियोजना से 215 ग्रामों के किसानों को सिंचाई का पानी मिलने सिंचित रकबा बढेगा और किसानों की आय दुगुनी होगी। भाजपा सरकार में हर वर्ग को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों को साल में 6 हजार रूपए की राशि मिलने से खाद बीज सहित अन्य खर्च में लाभ मिल रहा है। आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज अस्पतालों निशुल्क हो रहा है। नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में रेलवे के साथ अन्य क्षेत्रों में कई सौगात मिली है। मोदी सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। सांसद सुधीर गुप्ता ने 10 वर्षाे में क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ नीमच में ट्रामा सेंटर केन्द्रिय विघालय का निर्माण, चल्दु,कुचडोद व बघाना में पीएम श्री स्कुल की सौगात मिलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढेगा। इतना ही नहीं महाविधालों भवनों के निर्माण, बालक और बालिकाओं के छात्रावास के निर्माण, कॉलेजों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण व कम्पयुटर लेब केमेस्ट्रिलेब सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसके साथ ही सडको के आधुनिकरण ने ग्रामीणों की दशा बदल दी है। प्रधामंत्री सडक योजना के तहत हर गांव सडक से जुड गए है। नीमच में सीआरपीएफ में आवासीय क्वार्टर के निर्माण के साथ हर क्षेत्र में कई कार्य हुए है। भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि संसदीय क्षेत्र में सांसद सुधीर गुप्ता ने 10 वर्षाे में हर क्षेत्र में विकास किया है। क्षेत्रवासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात केन्द्रिय विघालय की सौगात के साथ सडक निर्माण क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है।योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है। यह सब भाजपा सरकार में ही हो रहा है। किसान हितैषी अफीम निती से हजारों किसानों के पटृटे बहाल हुए है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान उमरावसिंह गुर्जर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष हेमलता धाकड़, विधानसभा संयोजक राकेश भारद्वाज, कार्यक्रम प्रभारी  वीरेंद्र पाटीदार, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शर्मा, मंडल महामंत्री नवल सुरावत, मुकेश मेघवाल, मंडल उपाध्यक्ष महेश गुर्जर, राजीव गरासिया, सुरेन्द्रसिंह, नरेंद्र शर्मा कन्हैयालाल सुरावत, समरथ सेन, प्रकाश नागदा,राजेंद्रसिंह तंवर, राजु भंवरासा, प्रकाश सेन, पप्पू पाटीदार, भगवती प्रसाद देवड़ा, अनिल शर्मा,रवि पाटीदार, बबलू धनगर, बलवंत गरासिया, जीवन माली,देवकिशन नागदा,परमानंद शर्मा, मंगलसिंह बोराना,यशवंत गोपाल बैरागी सहित कार्यकर्तागण और आम नागरिक मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP