KHABAR : निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से सम्पन्न होने के लिए सम्पूर्ण मतदान दल का समन्वित होकर कार्य करना आवश्यक है– मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, पढ़े खबर  

May 4, 2024, 8:07 pm




झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा ईवीएम लैब के माध्यम से दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। क्या है ईवीएम लैब- प्रशिक्षणार्थियों को गुणक्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर 3 सैद्धान्तिक एवं 3 प्रायोगिक कक्ष तैयार किये गये है, प्रायोगिक कक्ष में समस्त मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम के संबंध में जानकारी प्रदाय किये जाने की व्यवस्था की गई है जिससे ईवीएम संचालन की विभिन्न प्रक्रिया को स्वयं पीठासीन अधिकारी द्वारा किया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि समस्त पीठासीन अधिकारी अपने मतदान दल के साथ समन्वय स्थापित करे क्योकि निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू रूप से सम्पन्न होने के लिए सम्पूर्ण मतदान दल का समन्वित होकर कार्य करना आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर 1200 से अधिक वोटर है वहां मतदान दलों मे एक अतिरिक्त पी2 की व्यवस्था की जाएगी। सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ रिजर्व दल की उपस्थिति रहेगी, आवश्यकतानुसार उनका प्रयोग किया जा सकता है। मतदान दलों की सुविधा के लिए ई-सारथी एप बनाया गया है जिससे मतदान केन्द्रो पर सुगम पहुंच को सुनिश्चित किया जा सकेगा। गर्मी से बचाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदान दल और मतदाता दोनो को ही सुविधा मिल सके। इसी के साथ तनाव मुक्त निर्वाचन हेतु मतदान दलो का एक ध्यान सैशन का भी आयोजन किया गया, जिससे कि मतदान दल तनाव मुक्त हो कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार, मास्टर ट्रेनर्स, समस्त प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP