KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले में 13 मई को होगा मतदान, दलों के आवास की व्यवस्था के लिए पांच छात्रावास भवन किए अधिग्रहित, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 7:35 pm




नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत नीमच जिले मे 13 मई को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मतदान दलों द्वारा सामग्री प्राप्त कर जमा करवाने में पूर्व एवं पश्चात जिला मुख्यालय पर रूकने के लिए पांच छात्रावास भवनों को अधिग्रहित किया गया है।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व्दारा जिले में शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास मनासा नाका नीमच, शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट  बालक छात्रावास सिटी पुलिस थाने के पीछे मनासा नाका नीमच, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास कोठी स्कूेल ग्राउंण्ड मनासा नाका के पास नीमच, शासकीय बालिका छात्रावास एवं डाईट बालिका छात्रावास कोठी स्कूल ग्राउण्ड मनासा नाका के पास नीमच, स्वामी वि‍वेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालक छात्रावास सिंगोली रोड़ पीजी कॉलेज ग्राउण्ड के पीछे नीमच के भवन एवं उनके परिसर को अन्य आदेश होने तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उक्त‍ अधिग्रहित समस्त परिसर का कोई भी कक्ष, भाग जिला निर्वाचन कार्यालय की बिना अनुमति के अन्यत्र उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP