KHABAR : पशु चिकित्सालय विभाग के दुकानदारों ने जमा नहीं किया टैक्स, नपा सीएमओ ने 10 पर गंदी फैलाने और डस्टबिन नहीं रखने पर लगाया चालान, पढे़ खबर

April 25, 2024, 1:35 pm




रायसेन। शहर के सागर तिराहे पर स्थित पशु चिकित्सालय विभाग की 35 दुकानों पर गुरुवार को नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव अमले के साथ पहुंची। इनमें से करीब 10 दुकानदारों पर अपनी दुकान में डस्टबिन नहीं रखना और गंदी फैलाने को लेकर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों को आगे से दुकानों के बाहर गंदी न करने और डस्टबिन रखना की समझाइश दी गई। नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि पशु चिकित्सालय विभाग की 35 दुकान है साल भर का सभी दुकानों पर 3100 पर दुकान के हिसाब से टैक्स बकाया है। जो को इन दुकानदारों द्वारा अब तक जमा नहीं किया गया है। इस टैक्स में सफाई बिजली सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है। पर दुकानदारों द्वारा टैक्स की राशि नगर पालिका में जमा नहीं की जा रही आज दुकानदारों को बकाया टैक्स को लेकर समझाइश दी गई है इनमें से कुछ दुकानदार टैक्स जमा करने राजी हो गए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP