KHABAR : प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान को लेकर किया जागरूक शत प्रतिशत हो मतदान, स्कूली बच्चों ने मतदान को लेकर दिया संदेश, पढे़ अबरार पठान की खबर

April 25, 2024, 1:42 pm




खरगोन। जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रशासनिक स्तर पर स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को शहर में प्रभावी रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने मतदान के महत्व को बताते स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। एसडीएम कार्यालय से शुरू हुई रैली में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्कृष्ट स्कूल पहुंची। यहां कलेक्टर ने पतंगबाजी करते हुए लोगो को मतदान के लिये प्रेरित किया। पतंग को डोर देते हुए कलेक्टर ने आसमान तक पहुंचाया जिसके बाद डोर सहित पतंग को छोड़ दिया गया जिससे वह जमीन से लेकर आसमान तक मतदान का संदेश पहुंचा सके। कलेक्टर ने कहा संसदीय सीट पर 13 मई को मतदान होना है, इसमे सभी मतदाता सहभागिता करे इसके लिये स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जा रही है, इसी कड़ी में आज रैली भी निकाली गई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP