BIG NEWS : रीवा हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, नीमच जिले में भी उड़ रही आदेशों की धज्जियां, खुले बोर, कुएं व बावड़ियों पर नहीं है ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों का ध्यान, फिर हुई ये घटना, पढ़े महेंद्र भटनागर की खबर 

April 25, 2024, 1:46 pm




नीमच। जिला कलेक्टर के आदेशों के बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों का खुले हुए बोर, कुएं, बावड़ी की ओर ध्यान ही नहीं है। इसी लापरवाही के कारण आज एक गाय का बछड़ा 30 फीट पुलिस चौकी स्थित गहरी कुएं में जा गिरा। सूचना प्राप्त होते ही ग्रामीण युवा मौजूदा स्थिति पर पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इस संबंध में ग्राम पंचायत को कई बार सूचना भी दी जा चुकी है, लेकिन आज तक उनका ध्यान इस ओर नहीं गया। इसी परिसर में प्राथमिक विद्यालय, दो आंगनवाड़ी, एक मंदिर-मस्जिद स्थित है। जहां पर बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। पूर्व में भी एक गाय इसमें गिर चुकी थी जिसे सुरक्षित निकाला गया। इस पुनीत कार्य में यशवंत मेहता, प्रभु लाल चारण, भंवरलाल मंडलोई, राजू बैरागी, विशाल दर्जी, प्रियांशु निगम, रामाश्रय, मनीष मालवीय, राजू मालवीय सहित अनेक लोगों ने अपना योगदान देकर उस बछड़े को जीवन दान दिया था।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP