KHABAR : मतदाता जागरूकता के लिए रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन, संजय स्टेडियम से हुई शुरुआत, खिलाड़ियों को दिलाई गई मतदान की शपथ, पढे़ खबर 

April 25, 2024, 5:03 pm




गुना। स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘’रन फॉर डेमोक्रेसी’’ का आयोजन किया गया। संजय स्टेडियम से दौड़ शुरू हुई, जो शहर के अलग अलग इलाकों से हो कर गुजरी। अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कैलेण्‍डर अनुसार स्‍वीप गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में आज रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। जिसमें बास्केटबॉल, हॉकी क्रिकेट एथलेटिक्स के खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। यह दौड़ सुबह 7 बजे संजय स्टेडियम से शुरू हुई। रन फॉर डेमोक्रेसी संजय स्टेडियम मैदान से जिला स्वीप आईकॉन आरएस श्रीवास्तव रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर एवं अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। संजय स्टेडियम से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा हनुमान चौराहे से कैंट रोड से कलेक्टर, एसपी बंगले के सामने से होते हुए पीजी कॉलेज गुना के सामने संजय स्टेडियम मैदान पर समापन किया गया। समापन अवसर पर अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन द्वारा सभी खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। रन फॉर डेमोक्रेसी में लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रभारी दुर्गेश सक्सेना, सुनीता कंवर, अतुल शर्मा, यश प्रधान, शिवराज सिंह भदोरिया, तौफीक खान, शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह, देवेंद्र शर्मा, प्रवीण खांडेकर, अशफाक खान, साधना श्रीवास्तव, एकता सक्सेना, पवित्रा शिवहरे, अदनान खान, शरद शर्मा, मुकुट जाटव, वीरू खटीक, योगेश जाटव, अनिल यादव, अमन माझी सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP