NEWS : हनुमान जन्मोत्सव पर अनोखा हनुमान मंदिर ने निकाली 46वीं शोभायात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन, महाआरती के साथ ही भण्डारे का किया आयोजन, पढे़ खबर 

April 25, 2024, 6:14 pm




चित्तौड़गढ़। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में विगत 46 वर्षों से अनोखा हनुमान मंदिर के सीताराम शर्मा व कपिल द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन व शोभायात्रा गांधीनगर सेक्टर नं. 1 स्थित अनोखा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ओछड़ी गेट, पाडन पोल, लक्ष्मीनारायण मंदिर, मिठाई बाजार, गांधी चौक, कपड़ा बाजार, चन्दनपुरा, ढूँचा बाजार, सदर बाजार, गोल प्याऊ, सुभाष चौक होते हुए पुनः अनोखा हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुआ, जहाँ महाआरती के साथ ही भण्डारे का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के सीताराम शर्मा, कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर के सभी व्यायामशालाओं के उस्तादों, खलीफा व पहलवान, भामाशाहों को मंदिर प्रांगण में सीताराम शर्मा द्वारा केसरिया साफा, उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तिरूपति व्यायामशाला के उस्ताद उदयलाल कीर, पूरण कीर, राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष अमृत माली, प्रतापगढ़ के सिद्धि विनायक अखाड़ा के उस्ताद मुकेशसिंह चुण्डावत, राजस्थान कुश्ती प्रशिक्षण संघ के जिलाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान, शिवाजी व्यायामशाला के रमेश भाण्ड, जूना अखाड़ा हरिसिंह सारंगदेवोत, पवनपुत्र व्यायामशाला के मदन खटीक, हिंदू संगठन गोविन्द ईनाणी, भरतसिंह राठौड़, दीपक धोबी, धर्मेश भारती, पवन जागा, पंकज तिवारी, दीपक राजोरा, मोहित छीपा, करण प्रजापत, मनीष कीर, गोपाल साहू के साथ ही कईं युवाओं ने सहयोग दिया। शोभायात्रा का जगह जगह पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान गोलप्याऊ चौराहा पर प्रतापगढ़ के सिद्धि विनायक व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया जिसको दर्शकों ने सराहा वहीं कईं व्यायामशाला के पहलवानों ने अलग अलग तरह के प्रदर्शन किये। शोभायात्रा समापन पर महाआरती के बाद प्रसादी हुई।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP