KHABAR : सीएम राइज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ, पढे़ मेहबूब मेव की खबर

April 25, 2024, 7:04 pm




नीमच। जिले के अंतिम छोर पर स्थित सीएम राइज विद्यालय सिंगोली की प्राचार्या श्रीमति किरण जैन ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम कला संकाय में 77.27  प्रतिशत विज्ञान संकाय में गणित संकाय का 100ः एवं जीव विज्ञान संकाय का 100ः इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम  83.33ः रहा कक्षा 12वीं में  कुल दर्ज  38 छात्रो में से 22 छात्र ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की व 03 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की।  विषय अध्यापकों के कड़ी मेहनत एवं प्रयासों से यह गुणात्मक उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 12 वीं कला संकाय में सावरियां पिता ओमप्रकाश ने 91ः विज्ञान संकाय में जीव विज्ञान समूह में  चेतन राठौर पिता नरेंद्र राठौर ने 82ः प्रतिशत तथा गणित समूह में प्रहलाद पिता ओमप्रकाश ने 83.60 अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 70.83ः रहा कुल 48 छात्रों में 19 छात्र प्रथम श्रेणी में तथा 15 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। साथ ही 10 वीं में संस्था में प्रथम स्थान  82 प्रतिशत के साथ डालचंद पिता शंकरलाल ने  प्राप्त किया।  राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित कक्षा 8वी बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम 86.67 प्रतिशत रहा जिसमे कुल सम्मिलित 30 विद्यार्थियों में से 26 उत्तीर्ण हुए। अनुराग पिता कमलेश कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वही 5 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम 93.33 प्रतिशत रहा। कुल सम्मिलित 15 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। प्रवीण पिता शांति लाल 91.75 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इस उपलब्धि में छात्रों की मेहनत के साथ साथ विद्यालय के विषय अध्यापकों का अथक प्रयास रहा। इस अवसर पर  विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP