REPORT : कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम महागढ में किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, उपस्थितों को दिलाई मतदान की शपथ, पढ़े खबर 

April 25, 2024, 8:04 pm




नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने गुरूवार को ग्राम महागढ में आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की दीदीयो द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधि में सहयोगी और सभी स्व सहायता समूह की दीदीयो को से कहा कि मतदान करने की 10 दिवसीय विशेष कार्य योजना बनाई गई है। वे मतदाता जागरूकता अभियान की टीम के साथ घर-घर जाकर मतदाताओ को पीले चावल देकर मतदान करने हेतु निमन्त्रण दे। कलेक्‍टर ने सभी को शतप्रतिशत मतदान करने व करवाने के लिए शपथ भी दिलाई। ग्राम महागढ के मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर पंखे, प्रकाश, पेयजल व छाया की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए।   शतप्रतिशत मतदान करवाए- पाये 10 हजार का ईनाम कलेक्‍टर दिनेश जैन ने महागढ में सभी पांच बीएलओ से चर्चा कर, गत चुनाव में रहे मतदान प्रतिशत की जानकारी ली और कहा कि महागढ के सभी पांच मतदान केंद्रों पर गत चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी अच्‍छा रहा है। लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करवाए और मिसाल कायम करें। उन्‍होने कहा सभी बीएलओ अपने बूथ पर शतप्रतिशत मतदान करवाये और 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार पाये। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ अरविंद डामोर व तहसीलदार बीके मकवाना भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP