KHABAR : कृषि उपज मंडी में अव्यवस्थाओं से परेशान किसान, नीलामी शैड में पत्थर रख रोकते हैं दुकानें, वसूलतें है मनमानी राशि, पढे़ खबर 

April 26, 2024, 3:04 pm




सीहोर। कृषि उपज मंडी अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। कभी यहां अतिक्रमण तो कभी सब्जी विक्रेताओं की मनमानी के मामले सामने आते हैं। कभी ई-मंडी में परेशान किसान अब एक और मामला प्रकाश में आया है। जहां लहसुन प्याज मंडी में कुछ हम्मालों की मनमानी से किसान परेशान हैं। किसानों से कुछ हम्माल शैड में जगह के नाम पर मनमानी राशि वसूल रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों में कृषि उपज मंडी सीहोर स्थित परिसर में बनी लहसुन प्याज की नीलामी शैड जहां पर किसानों के लिए अपनी उपज बेचने की व्यवस्था की गई है। जहां पर नियम विरूद्ध कुछ हम्माल शैड में पत्थर रखकर जबरन स्थान रोक लेते हैं और उपज बेचने आए किसानों को जगह नहीं मिल पाती है। किसानों को जगह के लिए जगह रोकने वाले हम्मालों को 100 से 300 रूपए तक देने पड़ रहे हैं। किसानों पर दोहरा भार देखने में यह आ रहा है कि एक तो किसान को मंडी में उपज बेचने के लिए मंडी टैक्स देना पड़ता है, वहीं अब यह जबरन वसूली के पैसे भी देने पड़ रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अफसर किसानों की इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। इस जबरन वसूली की हम शिकायत भी मंडी में अधिकारियों से कर चुके। हालांकि, इस समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है, यदि ऐसा ही चलता रहा तो किसान विरोध करेंगे। सब्जी मंडी में लहसुन प्याज की खरीदी मंडी प्रबंधन की अनदेखी और खामोशी के चलते कुछ लहसुन प्याज व्यापारियों की मन मानी इस कदर चल रही है, नियमों का ताक पर रख यह व्यापारी सुबह सब्जी मंडी में लहसुन प्याज की खरीदी कर रहे हैं। किसानों को मंडी से बाहर रोककर यह व्यापारी ओने पौने दामों पर लहसुन प्याज खरीदते हैं और नीलामी में इस उपज को बेचते हैं। जिसकी कई बार शिकायत भी हो चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृष उपज मंडी सीहोर के सचिव नरेन्द्र मेश्राम के कहा कि मुझे अभी इस संबंध में जानकारी नहीं है, किसान मुझसे शिकायत करेंगे, तो विधिवत जांच की जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP