KHABAR : पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, हिंदू रीति रिवाज से 10 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, समिति ने दिए उपहार, पढे़ खबर

April 27, 2024, 12:17 pm




भोपाल। पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के खोडलधाम झरखेड़ा में शुक्रवार को आयोजित किया गया। सर्वाेत्तम सरदार पटेल जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 10 जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधकर अपना दांपत्य जीवन की शुरुआत की। मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश महामंत्री नंद किशोर पाटीदार ने बताया कि हर वर्ष पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है इसमें भोपाल सीहोर के अलावा संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रदेशों के विवाह योग्य भाग लेते हैं। आज करीब 10 जोड़े ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की। सर्वाेत्तम सरदार पटेल जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 केशवदास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एक सूत्र में बने रखने का काम करते हैं। साथ ही इस तरह के आयोजन से समाज में जो धन का अपव्यय होता है उससे भी बचा जाता है। उन्होंने समिति द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वैदिक रीति रिवाज से संपन्न इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाले जोड़े अपने दांपत्य जीवन में खुशहाली पाए ऐसी उनकी कामना है। सर्वाेत्तम सरदार पटेल जनकल्याण सेवा समिति द्वारा इन सभी दंपतियों को विशेष उपहार भी दिए गए समिति द्वारा सभी को भोजन की भी व्यवस्था कराई गई । इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ जन सहित मुख्य रुप से हीरालाल पाटीदार, हेमराज, तुलसीराम,चंद्रशेखर पटेल, विष्णु पटेल, सुरेश पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, कैलाश पाटीदार, कन्हैया लाल पाटीदार, मनोज पाटीदार, हरी नारायण पाटीदार, अंकित पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राकेश पाटीदार, रविंद्र पाटीदार एवं समस्त ग्रामवासी का विशेष योगदान रहा ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP