REPORT : एजेंसियां निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए सजगता से कार्य करें, कलेक्टर ने बैठक में दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर 

April 27, 2024, 12:50 pm




रतलाम। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने सभी एनफोर्समेंट एजेंसियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी एजेंसियां सजग रहकर व्यय निगरानी का कार्य करें।बैठक में अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एम.एल. मीणा आदि उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंकों में संदेहॉस्पद लेनदेन पर निगरानी रखी जाए, 10 लाख रुपए से ऊपर के लेनदेन की जानकारी अपर कलेक्टर को नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर द्वारा सभी स्थैतिक निगरानी दलों को सक्रियता के साथ भ्रमण करने को निर्देशित किया गया। आबकारी विभाग को अवैध शराब के मूवमेंट पर सतत रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP