KHABAR : जिले में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन 1 मई से, पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक, आयोजन की बनाई रूपरेखा, पढ़े खबर 

April 27, 2024, 12:57 pm




रतलाम। जिले में आगामी 1 मई से 30 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा आदि उपस्थित थे। रतलाम सहित जिले के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन 30 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविरों में समस्त खेल संघ, संस्थाओं के सहयोग से एथलेटिक्स, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, मलखंब, खो-खो, बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी, कुश्ती आदि के प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। खेल संस्थाओं को उपलब्धता के अनुसार खेल सामग्री प्रदान की जाएगी।बताया गया कि खिलाड़ी अपने विकासखंड के युवा समन्वयक से संपर्क करके शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। जिले के विकासखंड जावरा के लिए युवा समन्वयक रशीद खान मोबाइल नंबर 7869303832 से संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विकासखंड आलोट के लिए युवा समन्वयक दुर्गा शंकर मोबाइल नंबर 8109548744, विकासखंड पिपलोदा के युवा समन्वयक शाहिद हुसैन मोबाइल नंबर 9893258648, विकासखंड बाजना के युवा समन्वयक ममता सिंह मोबाइल नंबर 7566917522, विकासखंड सैलाना के युवा समन्वयक प्रीति चरपोटा मोबाइल नंबर 990 7631121 तथा रतलाम के विकासखंड युवा समन्वयक दुर्गा डामोर के मोबाइल नंबर 77238 59972 से संपर्क किया जा सकता है। बैठक जनजातीय कार्य विभाग के अजय बेस, उच्च शिक्षा विभाग के रूपेंद्र सिंह फरसवान, शिक्षा विभाग के महेंद्रसिंह सोलंकी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रवि दिवेकर, नेहरू युवा केंद्र के सौरभ श्रीवास्तव तथा खेल विभाग के खेल प्रशिक्षक, युवा समन्वयक तथा खेल संघ की पदाधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP