KHABAR : रणायरा गांव में रक्तदान को लेकर अनूठी पहल, किसान ने बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र में छपवाया संदेश, रक्तदान करने की अपील की, पढे़ खबर

April 27, 2024, 2:55 pm




रतलाम। आलोट के रणायरा गांव में रक्त दान को लेकर अनूठी पहल की गई। गांव के रामनारायण पाटीदार ने अपनी बेटे की शादी के निमंत्रण पत्र में रक्तदान करने की अपील की। रामनारायण पाटीदार ने बताया कि कई मरीज खून की कमी से परेशान होते है। उनके दोनों बेटे जीतू पाटीदार और अनिल पाटीदार ​​​​​रक्तदान के प्रति समर्पित है। अपने बच्चों को रक्तदान की इस मुहिम का हिस्सा बनकर जरूरतमंदों की मदद करते देख उन्हें गर्व होता है। पेशे से किसान पिता ने अपने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर रक्तदान के प्रति जागरूकता संदेश छापने का फैसला लिया। उन्होंने कार्ड में रक्तदान को लेकर अनूठा संदेश छपवाया। उनके छोटे बेटे और हेल्पिंग हैंड ग्रुप के सदस्य अनिल पाटीदार ने बताया कि फेरो के वक्त सात वचन के साथ रक्तदान को लेकर भी एक वचन लिया जाएगा। जिसमें शादी की वर्ष गांठ पर हर साल और रक्तदान करने का संकल्प लिया जाएगा। दुल्हा बने जीतू अब तक 9 बार रक्तदान कर चुके हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP