BIG NEWS : काली अंधेरी रात और नगर पालिका सीएमओ का बंगला, तभी आया वहां कोई दबे पांव और हो गया खेल, नगर पालिका में हो रहे काले कारनामों पर पढ़े अब्दुल अली ईरानी की ये खास खबर

April 27, 2024, 4:10 pm




नीमच। 25 अप्रैल के दिन नीमच के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरी प्रशासन विभाग ने संभागीय कार्यालय उज्जैन अटैच कर दिया। इसके बाद कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा सीएमओ को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव को प्रभारी सीएमओ का चार्ज भी दिया गया है। इसके बावजूद ऐसी जानकारियां सामने आ रही है कि महेंद्र वशिष्ठ द्वारा लंबित मामलों की फाइलें बंगले पर बुलाकर उनका निपटारा पुरानी तारीखों में किया जा रहा है। सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ का यह कृत्य आचार संहिता और नियमों के उल्लंघन की परिधि में आता है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि भुगतान, लीज़ नवीनीकरण, नामांतरण और अन्य महत्वपूर्ण लंबित फाइलों का निराकरण पुरानी तारीखों में किया जा रहा है। देखना होगा कि महेंद्र वशिष्ठ की इस हरकत पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है। इस संबंध में वॉईस ऑफ एमपी ने नपा अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP