KHABAR : किसान के बेटे द्वारा बनाया गया एक अनोखा प्रोजेक्ट, टंकी फुल मोटर बंद अब नहीं होना पड़ेगा बार-बार टंकी को देखने के लिए परेशान, पढे़ कुलदीप गुप्ता की खबर 

May 9, 2024, 4:29 pm




शिवपुरी। जिले के रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे शैलेंद्र धाकड़ द्वारा एक अनोखा प्रोजेक्ट बनाकर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया है। शैलेंद्र धाकड़ द्वारा एक ऑटोकट स्टार्ट का आविष्कार किया गया है जिसका काम घरों की छत पर रखी जाने वाली टंकियों के लिए है। इसका मुख्य काम पानी की टंकी भर जाने पर टिल्लू पंप मोटर को ऑटोमेटिक बंद करना और टंकी खाली हो जाने पर टुल्लू पंप मोटर को दोबारा ऑटोमेटिक चालू कर देता है इस ऑटो कट स्टार्ट से आम जनता को काफी फायदे हैं पहला फायदा यह है कि टंकी ओवरफ्लो होने से पहले ही आपके टिल्लू पंप को बंद कर देगा जिससे पानी वेस्टेज नहीं फैलेगा और ना ही आपको बार-बार देखने के लिए जाना पड़ेगा की टंकी कितनी भर गई है। शहरी क्षेत्र में ज्यादातर पानी की बहुत ही समस्या होती है उसको देखते हुए शैलेंद्र धाकड़ ने इस ऑटो कट का आविष्कार किया है अक्सर देखा गया है कि आमजन पंप को चालू करके काफी बार भूल जाते हैं और और टंकी भर जाने पर उसमें से पानी ओवरफ्लो होकर वेस्टेज निकल जाता है जिससे साथ में टिल्लू पंप चलने से उनके मीटर में रीडिंग भी बराबर चलती रहती है । इसका सबसे अच्छा समाधान इस ऑटोकट स्टार्ट लगाने से हो सकता है टंकी फुल होने पर ये स्टार्ट आपके पंप को बंद कर देगा शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्या महिला को भी आती है क्योंकि महिलाएं अक्सर टंकी में पानी खत्म हो जाने पर टिल्लू पंप को चालू करके अपने घर गृहस्थी के काम में व्यस्त हो जाती है और टिल्लू पंप के बारे में बिल्कुल ध्यान भूल जाती है जब तक उनको याद आता है कि हमारा टिल्लू पंप चल रहा है जब तक टंकी ओवरफ्लो होकर काफी पानी वेस्टीज फैल चुका होता है तो इस प्रोजेक्ट का उपयोग ऐसी जगह काफी उपयोगी है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP