KHABAR : विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जीएमसी भोपाल में जनजागृति कार्यक्रम, संस्था ने​​​​​​​ बांटे ब्रोशर- थैलेसीमिया से बचने शादी से पहले कराएं ब्लड टेस्ट, पढे़ खबर

May 9, 2024, 4:10 pm




भोपाल। विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर 8मई को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में ष्मेसोनिक लॉज भोजपाल 372ष् संस्था ने जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर संस्था द्वारा दुर्लभ बीमारी के टेस्ट के लिए लगभग 2लाख रुपए का योगदान दिया। जिससे 6 माह तक की आवश्यकता के लिए टेस्टिंग किट खरीदी गई। ब्लड टेस्टिंग किट से बच्चों एवं बड़ों में थैलेसीमिया बीमारी का पता लगाया जाता है। वहीं थैलेसीमिया से बचने शादी से पहले कराएं ब्लड टेस्ट, के 12000 ब्रोशर प्रिंट करा कर पीडियाट्रिक विभाग को दिए। संस्था द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर भारत को इस बीमारी से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन सिंह , अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन,बाल रोग विभाग की हेड डॉ. ज्योत्स्ना श्रीवास्तव, थैलेसीमिया यूनिट की इंचार्ज डॉ. स्वेता शर्मा सहित बाल रोग विभाग के समस्त डॉ. एवं छात्रों ने भाग लिया। डे केयर यूनिट में थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चे एंव उनके अभिभावकों की उपस्थिति में इस सेवा भावी संस्था के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में रीजनल ग्रैंड लॉज ऑफ वेस्टर्न इंडिया के ।त्ळड प्रकाश गंगराडे, कपिल देव सहित लॉज के दानदाता सदस्य विजय आठले, अवनीश सवारवाल, लक्ष्यमेंद्र माहेश्वरी, आदित्य मोदी, सुनील माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल, सत्य जीत रे,अनुराग मौलासारिया मौजूद रहे। दान की राशि का चेक लॉज के भूपेश राठी द्वारा प्रदान किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्स्ना श्रीवास्तव ने सभी दान दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP