KHABAR : शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय में बॉयोटेक्नालॉजी विभाग में 10 दिवसीय मुल्य आवर्धित पाठयक्रम का शुुभारंभ, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 4:04 pm




बडवानी। शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में 07 से 20 मई तक बायोटेक्नालाजी विभाग द्वारा मूल्य आवर्धित पाठ्यक्रम रियल वर्ल्ड एपलीकेशन आन बायोटेक्नालाजी का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय पाठ्यक्रम की अविध के दौरान विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ द्वारा संबंधित विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय प्रो. दीपक केवट द्वारा कियागया। बुधवार 08 मई को द्वितिय दिवस पर माइक्रोबॉयलॉजी की सह-विभागाध्यक्ष डॉ. भारती महाजन द्वारा माइक्रोबायल प्रोडक्शन आफ एन्टीबायोटिक पर व्याख्यान देते हुए बताया गया कि जैव विज्ञान के क्षेत्र में इनकी भूमिका को विस्तृत रूप से विधार्थियो को अवगत कराया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP