KHABAR : संस्था बी आर फाउंडेशन का सकाेरा विथ सेल्फी अभियान सीजन-5, रामपुरा नगर में वितरीत किए 1100 परिंडे, पढ़े खबर 

May 4, 2024, 5:50 pm




रामपुरा। पानी जितना इंसानों के लिए जरूरी है उतना ही बेजुबान पशु पक्षियों के लिए है। पानी इंसानों को तो सरलता से उपलब्ध हो जाता है परन्तु बेजुबान जानवरों पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। भीषण गर्मी के इस दौर में पशु पक्षियाे काे पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था बी आर फाउंडेशन बेजुबान पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकाेरा विथ सेल्फी अभियान सीजन-5 अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत संस्था द्वारा प्रतिदिन परिंडे वितरित किए जा रहे। आज संस्था द्वारा रामपुरा नगर में 1100 परिंडे आम लोगों में नि:शुल्क वितरित किए एवं सार्वजनिक एवं प्रशासनिक जगहों पर परिंडे बांधे गए। कार्यक्रम के शुरुआती तौर पर लालबाग रामपुर में मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की हरी झंडी दिखाकर नगर में सकाेरा वितरित किए गये। पक्षियों के लिए किया जा रहे इस सराहनीय कार्य में नगरवासी भी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में रामपुरा कॉलेज प्राचार्य बलराम सोनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आशीष सोनी, संस्था संस्थापक कृष्णा परिहार, जिला महासचिव आयुषी अरोड़ा, तहसील अध्यक्ष नितिन घावरी, सफलता मुजावदिया, जिला संगठन मंत्री प्रकाश बामनिया, साक्षी राव, अरबाज पठान, तहसील उपाध्यक्ष संजय अहिरवार, अंतिम सेन, नेहा सुथार, दिलीप महासचिव, अंकीत मंडवारिया, दिपांशु झांब, अरविंद दांगी आदि बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी विष्णु मालवीय द्वारा दी गई। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP