KHABAR :मुरादपुर के ग्रामीण करेंगे मतदान, सड़क के लिए चुनाव बहिष्कार का किया था ऐलान, सुमेर सिंह लेकर पहुंचे सिंधिया का आश्वासन, पढे़ खबर 

May 6, 2024, 4:10 pm




गुना। जिले की बमौरी विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मुरादपुर के ग्रामीण अब वोटिंग का बहिष्कार नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आश्वासन के बाद वोट डालने तैयार हो गये हैं। सिंधिया का मेसेज लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। बता दें मुरादपुर गाँव के सहरिया चक में रहने वाले ग्रामीणों ने विगत दिनों सड़क बनाने की माँग की थी। यह बस्ती गांव से एक किलोमीटर दूर है। यहां लोगों को खेतों में से जाना पड़ता है। सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था। आज इस विषय को लेकर पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुमेर सिंह गढ़ा ने मुरादपुर पहुँचकर ग्रामीणों से बात की। उनकी माँग को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया। सड़क बनाने की माँग को लेकर ग्रामीणों से सिंधिया ने फ़ोन पर बात कर चुनाव बाद उनकी माँग को पूरा कराने का आश्वासन दिया और मतदान करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आश्वासन पर ग्रामीण वोट डालने राजी हो गये हैं और अन्य लोगों से भी वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP