KHABAR : मई माह की इस तारीख तक किसान कर सकते हैं समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय, अन्नदाताओं की सुविधा के लिए बढ़ाई अवधि, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 12:42 pm




खरगोन। रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये जिले में 50 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये और बोनस की राशि 125 रुपये मिलाकर कुल 2400 रूपये प्रति क्विंटल के मान से किसानों को भुगतान किया जाएगा। मप्र शासन द्वारा पहले उपार्जन की अवधि 07 मई 2024 तक निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 20 मई 2024 कर दिया गया है।              जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे ने समस्त किसान बन्धुओं से अपील की है कि यदि वे समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय करना चाहते है तो नजदीकी उपार्जन केन्द्र पर जाकर स्लॉट बुक कर 20 मई 2024 के पूर्व गेहूं विक्रय कर सकते है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP