KHABAR : जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित, इस तारीख तक उठा सकत हैं फायदा, पढ़े खबर 

May 23, 2024, 1:28 pm




देवास। जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2024 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित किये जा रहे है। खेलवृत्ति के लिए आवेदन कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग विकास नगर देवास से प्राप्त कर सकते है। 31 मई के पश्‍चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया नहीं किया जायेगा। खेलवृत्ति हेतु निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईटूूू.केलूउच.हवअ.पद पर उपलब्ध है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रूपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 08 हजार रूपये एवं कास्य पदक विजेता खिलाड़ी को 06 हजार रूपये खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP