BIG NEWS : बिजली कंपनी कल फिर करेगी लाइन मेंटेनेंस का कार्य, 4 घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं के लिए जारी की सूचना, पढ़े प्रशांत पुरोहित की खबर 

May 23, 2024, 3:06 pm




नयागांव। कनिष्ठ यंत्री नयागांव द्धारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 मई 2024 शुक्रवार को 33 केवी नयागांव लाइन का 220 केवी सब स्टेशन नीमच से बिसलवास तक का उप संभाग नीमच द्वारा मेंटेनेंस होने के कारण नयागांव उपकेंद्र बंद रहेगा, जिसके कारण उपकेंद्र नयागांव से निकलने वाले सभी 11 केवी फिडर की सप्लाई प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक चार घंटे बंद रहेगी। जिसके कारण समस्त घरेलू एवं सिंचाई उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है अथवा परमिट निरस्त भी किया जा सकता है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP