KHABAR : जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में जारी है विभिन्न कार्य, जनपद पंचायत सीईओ पोरस ने जल संरक्षण के कार्यों का किया निरीक्षण, पढ़े खबर 

June 15, 2024, 6:36 pm




शाजापुर। जल गंगा संवर्धन अभियान” 5 से 16 जून के तहत जल संवर्धन के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।  जनपद पंचायत शुजालपुर सीईओ रूषाली पोरस एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने कामलिया एवं टिटवास में निर्माणाधीन तालाबों का निरीक्षण किया। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत दुपाड़ा में गेबियन स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP