KHABAR : दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए नूतन खेल परिसर में काउंट डाउन कार्यक्रम का आयोजन, 21 जून को होगा मुख्य कार्यक्रम, पढ़े खबर 

June 15, 2024, 7:46 pm




मंदसौर। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। उसी तरह इस वर्ष भी योग दिवस मनाया जायेगा। 21 जून 2024 को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिला आयुष विभाग द्वारा आज प्रातः 7 से 8 बजे दशपुर योग संस्थान नूतन खेल परिसर में प्रोटोकॉल के अंतर्गत काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग से तन मन को शक्ति मिलती है। निरोगी बनने के लिए योग आवश्यक है। हर व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओ, शासकीय सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियो, शिक्षको सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अन्य अधिकारी गण, कर्मचारी गण, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, जागरूक नागरिक मौजूद थे। अंत में अतिथियों द्वारा 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP