BIG NEWS : फिर सुर्खियों में आया बांछड़ा समुदाय, दो आरोपियों ने जब काटी गर्दन तो थाने पहुंची शिकायत, फिर एक्शन में आई खाकी, बालिकाओं के उत्थान के लिए काम करने वाले आकाश चौहान से जुड़ा है मामला, पढ़े खबर 

June 15, 2024, 7:59 pm




नीमच। देह व्यापार से जुड़े एक मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह कार्रवाई आकाश चौहान द्वारा दिए गए आवेदन के बाद की गई है।  बांछड़ा समुदाय की बालिकाओं के उत्थान के लिए काम करने वाले आकाश चौहान ने बताया कि मैं नीमच कोर्ट के लिए आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में नीलेश, राकेश, शेरू, हेमंत व अन्य मिले और मुझे धमकी देते हुए बोले की तूं हमारे समाज की बालिकाओं को पकड़ाने का काम करता है। इसीलिए तूं अब 3 लाख रूपये का इंतजाम कर लें। इतना ही नहीं इन लोगों ने एक वीडियो में मुर्गे की गर्दन काटते हुए वायरल कर मुझे समाज से बहिष्कृत करने की बात भी कही है।  पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद उचित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP