KHABAR : मंदसौर जिले में माहेश्वरी समाज ने धूमधाम के साथ मनाई महेश नवमी, कई जगह निकाली वाहन रैली व चल समारोह, बच्चें, महिलाओं व पुरूषों में दिखा गजब का उत्साह, पढ़े रवि पोरवाल की खबर 

June 15, 2024, 8:29 pm




मंदसौर। माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान महेश नवमी के अवसर पर मंदसौर शहर सहित अंचल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले व दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं व धार्मिक संगीत का आयोजन किया गया। वहीं आज (शनिवार) महेश नवमी के अवसर पर मंदसौर, दलौदा व पिपलियामंडी में समाजजनों द्वारा चल समारोह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या के समाजजन शामिल हुए। मंदसौर शहर में सुबह माहेश्वरी भवन से वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः माहेश्वरी भवन पर पहुंची। इसके बाद शाम को 4.30 बजे बड़ा चौक स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से भगवान महेश की शोभायात्रा एवं समाज का चल समारोह शुरू हुआ जो बड़ा चौक, धानमंडी, कालीदास मार्ग, घंटाघर, बस स्टैंड, बड़े बालाजी मंदिर, नयापुरा होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंचेगा। शाम को भगवान महेश की महाआरती के बाद समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। दलौदा में निकला चल समारोह दलौदा नगर में भी माहेश्वरी समाज द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन सुंदरकांड का आयोजन हुआ वहीं दूसरे दिन संगीत का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई वहीं आज महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज धर्मशाला से चल समारोह निकला। जोनगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचा जहां चल समारोह का समापन हुआ।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP