REPORT : प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन से हटाया अवैध कब्जा, न्यायालय के आदेश पर की कार्रवाई, पढ़े खबर 

June 16, 2024, 1:00 pm




देवास। प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन को न्यायालय द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश के आदेश पश्चात ग्राम शंकरगढ़ स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 78,79,80,81,87, 88,89,90,91,92,93,94,95 कुल सर्वे नंबर 13 कुल रक़बा 4.439 लगभग 18 बीघा ज़मीन भूमिस्वामी राम मंदिर (मूर्ति) से इज़हार अली पिता शब्बीर खाँ से अवैध आधिपत्य हटाकर प्रशासन के द्वारा लिया गया ! उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि की बाज़ार क़ीमत लगभग 3.5 करोड़ है। संपूर्ण कार्यवाही तहसीलदार सपना शर्मा , राजस्व निरीक्षक लखन पुरबिया , हल्का पटवारी आरती वर्मा , अजय दायमा एवं अन्य पटवारी , सभी कोटवार तहसील देवास , पुलिस बल थाना औद्योगिक क्षेत्र की उपस्थिति में की गई। तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पालन में   उक्त भूमि से अवैध आधिपत्य को हटाने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के पहले विधिवत सुनवाई का अवसर दिया गया था। उसके बाद  अवैध आधिपत्य को हटाया गया। इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP