NEWS : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु कमेटी का गठन, पढे़ रेखा खाबिया की खबर

June 24, 2024, 6:07 pm




चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं सचिव, जिला आधार नामांकन समिति राजेंद्र सिंघल ने आदेश जारी कर आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु 04 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर (उपनिदेशक) प्रवीण कुमार जैन, रेखा बुकण, भावेश चावला, दीपक मिश्रा को शामिल किया गया हैं। आदेश के अनुसार विभाग के संज्ञान में आया है कि आधार संचालकों द्वारा फर्जी दस्तावेज, गलत बायोमेट्रिक, निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने आदि अनियमितताऐं बरती जा रही है। गठित कमेटी इन अनियमितताओं की रोकथाम एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए आधार केन्द्रों का प्रभावी निरीक्षण  सुनिश्चित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP