KHABAR : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान करेगा 30 दिवसीय निः शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग बैच का आयोजन, 18 से होगी क्लासेस प्रारंभ, पढ़े खबर
April 17, 2025, 4:24 pm

मंदसौर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग, बैच संभावित 18 अप्रैल 2025 से प्रारंभ कर दी जाएगी। जो भी इच्छुक प्रत्याशी हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे आज ही रजिस्ट्रेशन करवा लेवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाइल नंबर 7999852839, 9111858590, 8435806291।