NEWS : कुलदीप अग्रवाल को उत्कृष्ट सोलर सेवा के लिए मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, निंबाहेड़ा में सर्वाधिक सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर मिला गौरव, पढ़े मुकेश पार्टनर की खबर 

July 26, 2025, 10:57 am




निंबाहेड़ा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत निंबाहेड़ा में सर्वाधिक सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर युवा उद्यमी एवं । AVVNL  से रजिस्टर्ड वेंडर ष्केके पावर सॉल्यूशनष् के कुलदीप अग्रवाल को राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं स्थानीय विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप कुलदीप अग्रवाल को इलेक्ट्रिक चूल्हा प्रदान कर सम्मानित किया गया। केके पावर सॉल्यूशन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अब तक 300 से अधिक सोलर पावर प्लांट, तथा कुल मिलाकर 4000 किलोवाट से अधिक सोलर क्षमता के प्लांट निंबाहेड़ा में स्थापित किए जा चुके हैं। इस योगदान से निंबाहेड़ा शहर ने ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में जिले एवं राज्य में एक उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्यमंत्री के समक्ष कुलदीप अग्रवाल के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह सम्मान समारोह ऊर्जा विभाग (AVVNL) द्वारा निंबाहेड़ा मंडी प्रांगण में आयोजित ऊर्जा प्रदर्शनी के दौरान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उदयपुर जोन के मुख्य अभियंता आईआर मीणा, चित्तौड़गढ़ के अधीक्षण अभियंता आर.एस. यादव, अधिशासी अभियंता निंबाहेड़ा पी.सी. बेरवा, सहायक अभियंता विपिन सेन, कनिष्ठ अभियंता पूनम दुबे, समरथ कुमावत, राजेश माली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP