BIG NEWS : डीजीपी कैलाश मकवाना का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, नशे से है दूरी जरूरी अभियान ने रचा कीर्तिमान, लगा बधाईयों का तांता, पढ़े खबर

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना को ‘नशे से है दूरी जरूरी’ अभियान के लिए ’वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन’ में दर्ज किया गया है। यह प्रतिष्ठित मान्यता उन्हें प्रदेशभर में नशा विरोधी जागरूकता फैलाने के लिए चलाए गए सफल और व्यापक अभियान के लिए प्रदान की गई है। इस अभियान की शुरुआत डीजीपी कैलाश मकवाना के नेतृत्व में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं और आमजन को नशे के दुष्परिणामों से सचेत करना था। अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैलियां, कार्यशालाएं और जनसभाओं जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके माध्यम से लाखों लोगों तक नशा विरोधी संदेश पहुँचाया गया। इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डीजीपी मकवाना ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी पुलिसकर्मियों का है जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाया। हमारा उद्देश्य समाज को नशे के जाल से बाहर निकालना है और यह प्रयास उसी दिशा में एक छोटा लेकिन मजबूत कदम है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने इस पहल को एक अनूठा और प्रभावशाली सामाजिक प्रयास बताते हुए इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से अभियान की व्यापकता और आमजन की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। श्नशे से है दूरी जरूरीश् अभियान ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस महज कानून-व्यवस्था की रखवाली तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी उसकी भूमिका अहम है। डीजीपी कैलाश मकवाना को मिला यह सम्मान न केवल मध्य प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगा।