KHABAR : पूज्य आचार्य प्रसेमेश प्रभ सूर्यस्वर की पावन निश्रा में बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया प्रभु पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस, पढ़े खबर
August 2, 2025, 1:52 pm

नीमच। शहर में आज प्रभु पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस पूज्य आचार्य प्रसेमेश प्रभ सूर्यस्वर की पावन निश्रा में बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इसके अंतर्गत प्रभु पार्श्वनाथ के चरणों में 32 किलो का निर्वाण मोदक लड्डू अर्पित किया गया। लड्डू के लाभार्थी हमीरमल जी अक्षय सिंह कोठारी परिवार रहे। बग्गी में लड्डू और भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा विराजित रही। इस अवसर पर चतुर्वित संघ का भव्य जुलूस निकाला गया। जोकि जैन भवन से प्रारंभ होकर घंटाघर होते हुए पुस्तक बाजार जैन मंदिर पर प्रभु की वंदना आराधना के साथ समाप्त हुआ। समापन पर श्री संघ के उपाध्यक्ष सौभागयल डोसी द्वारा प्रसादी वितरित की गई। जुलूस में साध्वी जी और बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष शामिल हुए।