NEWS : सैनिक स्कूल के 65वें स्थापना दिवस के पूर्व-कार्यक्रमों की श्रृंखला में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया रचनात्मक कौशल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

August 2, 2025, 4:30 pm




चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल के 65वें स्थापना दिवस के पूर्व-कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को विद्यालय परिसर में एक भव्य अन्तर विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया एवं उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि स्कूल कैंपस की प्रथम महिला मोनिका जसरोटिया थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व कल्पनाशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।  स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कक्षा छठी से आठवीं एवं नवीं से दसवीं दो वर्गों में बांटा गया। इस प्रतियोगिता में बिरला शिक्षा केंद्र, हिन्द जिंक स्कूल, सेंट्रल अकादमी, सेंट पॉल स्कूल सैनिक स्कूल सहित कुल पांच स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय राजस्थान की वीरता, रक्षा सेनाओं की वीरता, ऑपरेशन सिंदूर एवं राजस्थान का इतिहास रहा, जिसके अंतर्गत छात्रों ने विविध रंगों के माध्यम से अपनी सोच और भावनाओं को कैनवास पर उतारा। उनकी पेंटिंग्स में सैनिकों का साहस, राष्ट्रप्रेम, स्वच्छ भारत और हरित भारत जैसे संदेश स्पष्ट रूप से झलकते नजर आए।  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ष्इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक बेहतरीन माध्यम हैं। यह आयोजन न केवल कला के प्रति रुचि को बढ़ावा देता है, बल्कि देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी प्रबल करता है।  कक्षा छठी से आठवीं वर्ग में सैनिक स्कूल से हितेन प्रमोद प्रथम, बिरला शिक्षा केंद्र से अक्षत वर्मा द्वितीय एवं बिरला शिक्षा केंद्र से प्रांजल सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवीं से दसवीं वर्ग में हिन्द जिंक स्कूल से अनोखी घोष प्रथम, हिन्द जिंक स्कूल से शेख खुशबु, सैनिक स्कूल से नितिन द्वितीय एवं सेंट्रल अकादमी से कनिष्का गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अन्तर विद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश कुमार शर्मा थे। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP