BIG REPORT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी, नीमच के कलेक्टोरेट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने देखा सीधा प्रसारण, अन्नदाताओं के खिले चेहरे, पढ़े खबर 

August 2, 2025, 4:42 pm




नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हो रही है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है। अब तक इसकी 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं। नीमच जिले में भी किसान इस योजना से काफी खुश हैं। 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त आने पर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह राशि उन्हें खाद-बीज खरीदने, खेती-बाड़ी सुधारने और परिवार के पालन-पोषण में मदद करती है।  किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की मेहनत का सम्मान किया है। इस अवसर पर, सांसद सुधीर गुप्ता ने इस योजना को सरकार की सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक बताया। नीमच में कलेक्टर सभाकक्ष में प्रधानमंत्री के वाराणसी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे किसानों और अन्य लोगों ने देखा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP