नीमच। आईएफएमआईएस अंतर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) की सुविधा एवं ई-भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में समस्त डीडीओ से एक लेखापाल आईएफएमआईएस पर ऑनलाईन बिल बनाने वालें लिपिक) का जिला पंचायत नीमच के सभाकक्ष में 16 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण रखा गया है। जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने सभी संबंधितों से इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आगृह किया है।