मंदसौर। संजीत निवासी मंगलेश सूर्यवंशी भीम आर्मी के मंदसौर जिला अध्यक्ष नियुक्त किऐ गये है। हाल ही मे मंदसौर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण के दौरे के बाद मंदसौर भीम आर्मी की कार्यकारिणी भंग की गई थी।
आज भोपाल मे संगठनात्मक बैठक के दोरान मंगलेश सुर्यवंशी को मंदसौर भीम आर्मी अध्यक्ष बनाया गया।